Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे दबाव वाली बल्लेबाजी दिखी. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल मजह 13 गेंदों में 9 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, इसके बाद जब विराट कोहली आए थे तो सभी को उनसे काफी उम्मीद थी. विराट पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli शून्य पर आउट हो गए.

विराट कोहली ने महज 9 गेंद का सामना किया और शून्य पर आउट हो गए. विराट ने विली की गेंद पर एक गलत शॉर्ट खेला और बेन स्टॉक को अपना कैच थमा दिया. इसके साथ ही विराट कोहली की पारी खत्म हो गई. वहीं, उनके वनडे क्रिकेट में 49वें शतक का इंतजार भी बढ़ गया है. विराट अब तक वनडे में 48 शतक लगा चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक से महज एक शतक दूर हैं.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्का, गेल के रिकॉर्ड से कितना दूर

Virat Kohli पहली बार वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट

विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं. इससे पहले वह तीन बार 1 रन पर वनडे वर्ल्ड कप में आउट हो चुके हैं. आपको बता दें, विराट कोहली वनडे डेब्यू में ही शतक जड़ा है. वहीं, 32 पारियों में उन्होंने तीन शतक जड़ा है. विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में 32 पारियों में रन इस तरह से हैं 100, 8, 34, 12, 1, 59, 24, 9, 107, 46, 33, 33, 44, 38, 3, 1, 18, 82, 77, 67, 72, 66, 26, 34, 1, 85, 55, 16, 103, 95, 0.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने पूरा किया इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक, बनाए कई रिकॉर्ड

विराट ने सचिन के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार है जब वह शून्य यानी डक पर आउट हुए हैं. आपको बता दें, इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन भी 34 बार डक आउट हो चुके थे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा डक आउट होने का रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 बार डक आउट हुए हैं. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 11वीं बार डक आउट हुए हैं.

भारतीय टीम में डक आउट के मामले में विराट पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरे स्थान पर इशांत शर्मा 40, तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह 37, चौथे स्थान पर अनिल कुंबले 35, पांचवें स्थान पर विराट 34 और छठे स्थान पर सचिन तेंदुलकर 34 बार डक आउट हुए हैं.