Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके बाद वह एक बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप 350 से ज्यादा रन लगा चुके हैं. और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं.

Rohit Sharma का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 65 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. ये अच्छी पारी है हालांकि, थोड़ी धीमी अर्धशतक हैं. रोहित ने इस अर्धशतक के दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े है. रोहित शर्मा का इस वनडे वर्ल्ड कप में दूसरा अर्धशतक है. जबकि वनडे इंटरनेशनल में 54 फिफ्टी है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023: मैक्सवेल के रिकॉर्ड के आगे Starc और Warner का रिकॉर्ड भूल गए लोग

रोहित ने 18000 रन पूरा किया

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. रोहित शर्मा 18 हजार रन पार करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित से पहले भारतीय बल्लेबाज़ों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने ये आंकड़ा पार किया है.

यह भी पढ़ेंः Fastest ODI World Cup Century: वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची

रोहित ने इस वर्ल्ड कप जड़ा है सबसे ज्यादा छक्का

रोहित शर्मा छक्का मारने के मामले सबसे आगे निकल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में अब तक उन्होंने 43 छक्के मारे हैं और वह क्रिस गेल के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 49 छक्के से बेहद नजदीक हैं. वहीं, इस वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 20* छक्के जड़ दिये हैं. वहीं, डेविड वॉर्नर 19 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर दिख रहे हैं.

रोहित शर्मा साल 2017 में भारतीय टीम की कप्तानी शुरू की थी. हालांकि, तब वह नियमित कप्तान नहीं थे. लेकिन विराट के बाद वह टीम के नियमित कप्तान बने थे. इसके साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 100वां मैच खेल रहे हैं.