ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं, पुराने रिकॉर्ड तोड़े भी जा रहे हैं. ODI World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम लगातार 300 से ज्यादा का स्कोर कर रही है. इसमें साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बड़ा हाथ हैं. डी कॉक एक के बाद एक मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. डिकॉक ने अब इस टूर्नामेंट में अपना चौथा शतक जड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में डिकॉक ने 114 रन की पारी खेली. इसके साथ ही डी कॉक वर्ल्ड कप में शतक के एक रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके हैं.

आपको बता दें, डी कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में चौथा शतक जड़ दिया है. वहीं, डी कॉक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि हाईस्ट स्कोर में भी डी कॉक का नाम शामिल हैं. उन्होंने एक मैच में 174 रन की पारी खेली है.

यह भी पढ़ेंः World Cup इतिहास में श्रीलंका के नाम हार का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लैंड है तीसरे स्थान पर

ODI World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है. जिन्होंने एक सीजन में 5 शतक जड़ा है. रोहित ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन अब इस रिकॉर्ड के नजदीक क्विंटन डी कॉक पहुंच चुके हैं. 2023 के टूर्नामेंट में 7 मैचों में डी कॉक ने 4 शतक जड़ दिये हैं. वहीं, उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संगाकारा ने साल 2015 में विश्व कप में चार सेंचुरी लगाई थी.

य़ह भी पढ़ेंः IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने रचा अनोखा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप में हुआ पहली बार

डी कॉक ने रचा दिया इतिहास

क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में अब तक 7 मैचों में 545 रन बना लिये हैं. साउथ अफ्रीका टीम ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज है. पहले ये रिकॉर्ड टीम में जैक कैलिस का था, जिसने विश्व कप के एक सीजन में 485 रन बनाए थे. ये कारनामा उन्होंने साल 2007 में किया था. वहीं एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में 482 रन बनाए थे. डी कॉक ने इन सबको पीछे छोड़ पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं डी कॉक एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास भी रच सकते हैं क्यों, उनके पास इसके लिए काफी समय है.

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उन्होंने 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे. दूसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन है जिन्होंने 2003 में 659 रन बनाए थे. वहीं तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं उन्होंने 2019 में 648 रन बनाए थे.