IND vs ENG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर लगातार छठी जीत हासिल की. इस मैच में बल्लेबाजी थोड़ी खराब रही. लेकिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया. इंग्लैंड को दिये गए मजह 230 रन के लक्ष्य को भी भारतीय गेंदबाजों ने एकतरफा मैच बना दिया और मैच को 100 रन से जीत लिया. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडिमय में खेला गया. IND vs ENG मैच के दौरान एक बार ऐसा समय आया जब मैदान पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कप्तान रोहित शर्मा से गुस्सा होते दिखे.

दरअसल, 22वें ओवर में कुलदीप यादव की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोर की पैड पर गेंद लगी थी. कुलदीप ने जोरदार अपील किया था. लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद कुलदीप ने तुरंत कप्तान रोहित शर्मा से DRS लेने को कहा लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया. उस वक्त कुलदीप यादव फिर गेंद फेंकने चले गए.

यह भी पढ़ेंः India vs England: इंग्लैंड को हराकर भारत ने 20 साल के इतिहास को बदल दिया, बुमराह और शमी बने असली हीरो

IND vs ENG मैच के दौरान लिविंगस्टोन हो गए थे आउट

वहीं, जब 24वें ओवर चल रहा था. तो कुलदीप यादव की उसी गेंद का रिव्यू दिखाया जा रहा था. जो कि मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर दिख रहा था. इस रिप्ले में दिखा की लिविंगस्टोन साफ तौर पर एलबीडब्ल्यू आउट थे. इस रिव्यू को देखते ही कुलदीप सीधे कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंचे और उन्होंने रिव्यू न लेने के फैसले की शिकायत की. कुलदीप उस वक्त थोड़े गुस्से के अंदाज में दिखे. वहीं रोहित भी कुलदीप पर थोड़े गुस्सा होते नजर आए. हालांकि, इसके बाद ही कुलदीप अपने फिल्डिंग पोजिशन पर लौट गए.

अब कुलदीप और रोहित के बीच रिव्यू को लेकर हुई बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः Mohammed Shami ने टीम इंडिया के आगे के मैचों के लिए फिक्स कर ली अपनी जगह, किस गेंदबाज के लिए है खतरा

बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुलदीप ने दोबारा 30वें ओवर में लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया. कुलदीप ने इस मैच में दो विकेट चटकाये. वहीं, मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और बुमराह ने 3 विकेट लिये. रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट हासिल हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 129 पर ऑलआउट कर दिया.