Mohammed Shami: टीम इंडिया की गेंदबाजी मौजूदा समय में टॉप पर दिख रही है. भारतीय गेंदबाजों ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खतरनाक प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए कभी-कभी टीम चुनने में परेशानी हो सकती है. मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से बाहर बैठे हुए हैं. पांड्या एक ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं. उनके नहीं खेलने की वजह से टीम में जहां सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. वहीं, वहीं, गेंदबाजी में Mohammed Shami की एंट्री हुई. शमी ने शुरुआत में एक भी मैच नहीं खेला. लेकिन दो मैचों में जुड़े हैं तो गजब की गेंदाबाजी कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शामिल किये गए. इन दोनों मैचों में शमी ने अपने गेंद से कहर ढा दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शमी ने 5 विकेट हासिल किये. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शमी 4 विकेट प्राप्त कर चुके हैं और अभी आगे और विकेट मिलने की पूरी संभावना है. ऐसे में अब तक दो मैचों में 9 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने खुद को टीम इंडिया में आगे के मैचों के लिए शायद फिक्स कर लिया है. क्योंकि अब उन्हें बाहर बैठाया गया तो सवाल खड़े होने लगेंगे.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: बुमराह और शमी ने करा दी मैच में वापसी, मलान, रूट के बाद स्टोक्स और बैरिस्टो का विकेट बिखेड़ दिया

Mohammed Shami की वजह से किस गेंदबाज पर खतरा

टीम इंडिया के सामने आगे लीग में तीन मैच अभी और हैं. जिसमें श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच शामिल हैं. वहीं, माना जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या टीम में शामिल हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा के सामने टीम चुनने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का विकल्प हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज में से किसी एक को बाहर बैठना होगा.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सचिन के 49 शतक की नहीं बल्कि उनके शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की

ऐसे में मोहम्मद शमी को भी बाहर बैठाना मुश्किल होगा. जबकि मोहम्मद सिराज के लिए खतरा पैदा हो सकता है. क्योंकि सिराज ही अच्छा स्पेल कर रहे हैं लेकिन विकेट लेने के मामले में शमी से वह काफी पीछे दिख रहे हैं. सिराज 6 मैचों में महज 5 विकेट लिये हैं. इसमें अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ विकेट हासिल नहीं हुआ. जबकि शमी दो मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं.

सिराज का इस वर्ल्ड अब तक लिये विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 1 विकेट
अफगानिस्तान के खिलाफ- 0 विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ- 2 विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ- 2 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ – 1 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ- 0 विकेट