IND vs SA: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 37वां मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, छठे ओवर में भारत को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए हैं. इससे पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 46 पर आउट हो गए थे और अर्धशतक से चूक गए. हालांकि, IND vs SA मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त तेज पारी खेली.

IND vs SA मैच में रोहित की पारी

ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा ने आते ही बाउंड्री लगानी शुरू कर दी थी. रोहित शर्मा ने महज 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली. इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के जड़े दिये. हालांकि, जब रबाडा ने अपना स्पेल शुरू किया तो पहली ही ओवर में 5वीं गेंद पर विकेट चटका दिया. रोहित शर्मा ने रबाडा की गेंद पर बावुमा को अपना कैच थमा दिया. ऐसे में छठे ओवर में भारत को पहला झटका लगा.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम, De Kock हैं इसके करीब

रोहित शर्मा की तेज बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है. वहीं, शुभमन गिल भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. गिल ने रोहित के जाने के बाद दबाव न आए ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 11वें ओवर में केशव महराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. शुभमन ने 24 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्के जड़े. वहीं अब विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सभी की नजर है. कोहली आज बर्थडे के दिन अपना 49वां शतक पूरा कर फैन्स को तोहफा दे सकते हैं.

Team India Playin XI- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

South Africa Playing XI- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.