भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. विराट ने अहमदाबाद में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भी खराब बल्लेबाजी की. दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 30 बॉल खेल कर सिर्फ 18 रन ही बनाएं. इस दौरान विराट ने तीन चौके लगाए. भले ही विराट कोहली 18 रन बनाकर फलाॅप रहे लेकिन उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पीछे छोड़कर एक शानदार मुकाम हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI: तीसरे ODI से पहले धोनी के ‘शेर’ की टीम इंडिया में एंट्री

आपकी जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की धरती पर शुरुआती 100 वनडे में 5 हजार से ज्यादा रन ठोक दिए हैं. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पीछे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 4245 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के 5020 रन हो गए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विराट कोहली से पीछे ही है. धोनी ने शुरुआती 100 घरेलू एकदिवसीय मुकाबलों में 3619 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने पहली 6 ODI पारियों में ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

शुरुआती 100 घरेलू वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

विराट कोहली- 5020 रन

सचिन तेंदुलकर- 4245 रन

डीन जोन्स- 3751 रन

रॉस टेलर- 3742 रन

तमीम इकबाल- 3664 रन

महेंद्र सिंह धोनी- 3619 रन

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ में कही रोहित शर्मा की इस बात से बुमराह नाराज हो जाएंगे

पहले वनडे में भी फ्लॉप रहे थे विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. सीरीज के पहले मैच में कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इसके बाद दूसरे मैच में विराट कोहली बाहर जाती बाॅल को छेड़ते हुए आउट हो गए. तब खुद पर ही उन्होंने अपना गुस्सा निकाला. तब कोहली ने पहली बाॅल से ही शॉट खेलना शुरू किया और इसी जल्दबाजी की वजह से वह चौथी बाॅल पर अपना विकेट दे बैठे. ऐसा तब हुआ जब भारतीय क्रिकेट टीम को जीतने के लिए कुछ ही रन की आवश्यकता थी.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के U19 क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है? सीनियर टीम से बस इतनी कम

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दिया था 238 रन का लक्ष्य

भारतीय टीम (Indian Team) ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (64) के अर्धशतक की बदौलत बुधवार को खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 9 विकेट पर 237 रन बनाए. इस मैच में केएल राहुल ने 49 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड की जगह पर ओडियन स्मित शामिल किए गए. इन्होंने और अल्जारी जोसफ ने दो-दो जबकि केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ेंः ऐसे तो रवींद्र जडेजा की जगह खा जाएगा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर