टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने ODI करियर की पहले छह पारियों में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर सके हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले में 5 चौकों की मदद से 83 गेंद में 64 रन की पारी खेली. उनकी पारी के चलते ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 237 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. 

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ में कही रोहित शर्मा की इस बात से बुमराह नाराज हो जाएंगे

पहली छह ODI पारियों में 30+ रन 

सूर्यकुमार यादव इसके साथ ODI करियर की पहली छह पारियों में 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक अपने ODI करियर की सभी परियों में 30 से अधिक रन बनाए हैं. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार से पहले रयान टेन डोशेट, टॉम कूपर और फखर जमान सभी ने अपनी पहली पांच पारियों में ऐसा किया है. लेकिन छठी पारी में अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. 

यह भी पढ़ेंः ऐसे तो रवींद्र जडेजा की जगह खा जाएगा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर

सूर्यकुमार ने अपना पहला ODI जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से वह- नाबाद 31, 53, 40, 39, नाबाद 34 और 64 रन की पारियां खेल चुके हैं. ODI करियर में उन्होंने अभी तक 65.25 की शानदार औसत से 261 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 103.57 का रहा है. वहीं, 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में वह 34.85 की औसत और 155.41 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बना चुके हैं. 

बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर ODI सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने पहला ODI मुकाबला 6 विकेट के अंतर से जीता था. तीन मैच की ODI सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में ही 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के U19 क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है? सीनियर टीम से बस इतनी कम