Mohammed Siraj Umran Malik Controversy: रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है जहां उसे टीम इंडिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू हो रही है. सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बेंगलुरु में कैंप लगाकर अभ्यास कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक से लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ तक पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचेंगे इतिहास

क्या है मामला (Mohammed Siraj Umran Malik Controversy)

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है की कुछ खिलाड़ियों ने होटल में प्रवेश करते समय तिलक लगाने से मना कर दिया. इसमें मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के अलावा टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य शामिल हैं. इसके बाद कई लोग सिराज-उमरान पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इन दोनों के अलावा दो अन्य लोगों ने भी तिलक नहीं लगवाया. ऐसे में दोनों पर सवाल उठाना गलत है. वैसे कोई तिलक लगवाए या न लगवाए ये उसका व्यक्तिगत निर्णय होता है. इस चीज को धर्म से जोड़कर देखना गलत है. हर किसी का अपना विश्वास और आस्था होती है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने आर अश्विन के डुप्लीकेट महेश पिथिया को बनाया अपना नेट बॉलर, जानें उनके बारे में सब कुछ

सीरीज जीतने की होगी चुनौती

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. सिराज फिलहाल वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली सीरीज में उनसे काफी उम्मीद होगी. वहीं अगर उमरान मलिक की बात करें तो उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, जिसके चलते उन्हें लगातार टीम में जगह दी गई है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज में तीन मैच जीतने में सफल रहती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.