Ashwin Duplicate Mahesh Pithiya: भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का सामना करना है. इसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. लेकिन टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ एक ही सबसे बड़ा डर सता रहा है. यह डर भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin Duplicate Mahesh Pithiya) हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अश्विन से निपटने के लिए एक बड़ा अनूठा जुगाड़ कर लिया है.दरअसल, उन्होंने अश्विन का डुप्लीकेट ढूंढ निकाला है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ये अश्विन का डुप्लीकेट.

यह भी पढ़ें: DUR vs EAC Dream11 Prediction in Hindi: क्विंटन को बनाएं कप्तान, देखें किंग्समीड डरबन की पिच रिपोर्ट

आपको बता दें कि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट का नाम महेश पिथिया है. जो काफी हद तक अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं. आपको बता दें कि 21 साल के स्पिनर पिथिया गुजरात के जूनागढ़ से संबंध रखते हैं और खास बात यह है कि पिथिया अश्विन को ही अपना आदर्श भी मानते हैं. अश्विन की तरह एक्शन होने के कारण और सोशल मीडिया पर फुटेज देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पिथिया को अपने कैम्प में बुलाया और सीरीज की तैयारी के लिए उन्हें राजी कर लिया.

यह भी पढ़ें: EMI vs ABD Dream11 Prediction in Hindi: निकोलस पूरन को चुनें कप्तान, देखें अबू धाबी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कौन हैं महीश पिथिया? (Who is Ashwin Duplicate Mahesh Pithiya?)

गौरतलब है कि महेश पिथिया ने पिछले साल दिसंबर में बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक पिथिया ने सिर्फ 4 मैच खेले, जिसकी 7 पारियों में 8 विकेट लिए हैं. आपको बता दें कि अश्विन की तरह ही पिथिया भी बल्लेबाजी में भी कमाल की काबिलियत रखते हैं. महेश पिथिया का सपना है अश्विन से मिलना और टीम इंडिया की तरफ से खेलना. पिथिया ने 11 साल की उम्र से पहले तक अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था, क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था. उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से वह अश्विन को आदर्श मानने लगे.