महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2022) के तीसरे मैच में वेलोसिटी का मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स (Velocity vs Trailblazers) से होगा.  वेलोसिटी ने अपना पहला मुकाबला सुपरनोवास (Supernovas) के खिलाफ 7 विकेट के अंतर से जीता था. उस मुकाबले में वेलोसिटी ने 18.2 ओवर में 151 रन का टारगेट आसानी से चेस कर लिया था. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. एक और जीत वेलोसिटी को पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंचा देगी.  

यह भी पढ़ेंः Rajat Patidar के तीन रिकॉर्ड्स जो एक शतक से किया अपने नाम

ट्रेलब्लेजर्स की बात करें तो उन्होंने भी अपना पहला मुकाबला सुपरनोवास के खिलाफ ही खेला था, लेकिन वो इस मुकाबले को 49 रन से हार गए थे. सुपरनोवास ने 20 ओवर में 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में ट्रेलब्लेजर्स सिर्फ 114 रन ही बना सकी. ट्रेलब्लेजर्स के लिए सिर्फ 4 बल्लेबाज 10 या उससे अधिक रन बना सके. फाइनल खेलने के लिए उन्हें ये मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा.   

ये (Velocity vs Trailblazers) मुकाबला 26 मई को शाम साढ़े 7 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. 

Velocity vs Trailblazers Dream11 Team: यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, लौरा वोल्वार्ड्ट, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हेली मैथ्यूज (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़, केट क्रॉस, राधा यादव. 

यह भी पढ़ेंः VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया

Velocity संभावित playing XI: शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नत्थकन चैंथम, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगीरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, माया सोनावने.

Trailblazers संभावित playing XI:

स्मृति मंधाना (कप्तान), हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, जेमिमा रोड्रिग्स, शर्मिन अख्तर, सलमा खातून, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं