University Oval Dunedin Pitch Report in Hindi: यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड लोगान पार्क में स्थित है. ये क्रिकेट स्टेडियम 1913 और 1920 के बीच ओटागो हार्बर के सिल्ट-अप इनलेट पर बनाया गया था. इस पार्क में कई खेल मैदान हैं और क्रिकेट स्थल के साथ-साथ ये शहर के मुख्य फुटबॉल (सॉकर) स्थल कैलेडोनियन ग्राउंड का भी घर है. इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 1920 में हुई थी. यहां 4 हजार 500 दर्शक बैठकर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इस लेख में हम आपको यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन की पिच रिपोर्ट (University Oval Dunedin Pitch Report in Hindi) और क्रिकेट रिकॉर्ड (University Oval Dunedin Cricket Records in Hindi) के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें: SuperSport Park Centurion T20 Records in Hindi: सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क का टी20 रिकॉर्ड देखें
यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन की पिच रिपोर्ट (University Oval Dunedin Pitch Report in Hindi)
इस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अधिकांश मैचों में मौसम ने प्रमुख भूमिका निभाई है. यहां इस्तेमाल की गई काकानुई मिट्टी के साथ एक नीची और धीमी सतह, घास बाध्यकारी एजेंट है.
यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन के क्रिकेट रिकॉर्ड (University Oval Dunedin Cricket Records in Hindi)
यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन का टेस्ट रिकॉर्ड जानें
इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 1 मुकाबला जीता. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 335, दूसरी पारी का 326, तीसरी पारी का 288 और चौथी पारी का 151 है. इस क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. न्यूजीलैंड ने 153.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 609 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. बांग्लादेश की टीम 46.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई थी.
यूनिवर्सिटी ओवल डुनेडिन का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड देखें
इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. दोनों ही मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 183 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 163 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड ने सर्वाधिक स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ बनाए थे. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे.