SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi: सुपरस्पोर्ट पार्क एक क्रिकेट स्टेडियम है. ये क्रिकेट स्टेडियम सेंचुरियन, गौंटेंग, दक्षिण अफ्रीका में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 22,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस लेख में हम आपको सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट (SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi) और क्रिकेट रिकॉर्ड (SuperSport Park Centurion Cricket Records in Hindi) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Sheikh Zayed Stadium Abu Dhabi Pitch Report in Hindi: शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और T20 रिकॉर्ड देखें

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट (SuperSport Park Centurion Pitch Report)

दक्षिण अफ्रीका में तेज पिचों में से एक होने के लिए इसे जाना जाता है. ये पिच बल्लेबाजों को भी काफी मौके देती है, गेंद आमतौर पर बल्ले पर आती है. बता दें कि इसे स्पिनर्स के स्वर्ग के रूप में कभी नहीं देखा गया है. आउटफ़ील्ड समतल, रसीला और तेज़ है.

सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन के क्रिकेट रिकॉर्ड (SuperSport Park Centurion Cricket Records in Hindi)

टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 27 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 11 मैच ही जीत पाई. टेस्ट फॉर्मेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर और 329, दूसरी पारी का 321, तीसरी पारी का 235 और चौथी पारी का 163 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 142.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 621 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. इंग्लैंड ने 34.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

ओडीआई रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 63 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 34 मुकाबले अपने नाम किए. यहां वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में पहली पारी औसत स्कोर 244 और दूसरी पारी का स्कोर 205 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 392 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. भारतीय महिला टीम ने 46 ओवर में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Dubai International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 तो वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है. यहां सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए. दक्षिण अफ्रीका 12.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 100 रन ही बना पाया था.