वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में कप्तान यश दुल (Yash Dhull) और उपकप्तान शैक रशीद (Shaik Rasheed) समेत 4 भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ छह भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सके. हालांकि, भारतीय टीम (Team India) ने निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) की अगुवाई में ये मुकाबला 174 रन से जीत लिया.  

यह भी पढ़ें: Ind vs SA ODI: शिखर, विराट और शर्दुल का अर्धशतक नहीं आया काम, दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से हराया

सिद्धार्थ यादव (Siddharth Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज आरध्या यादव (Aardhya Yadav) भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना के मामले पाए जाने के साथ एक खिलाड़ी वायरल फीवर और दो अन्य खिलाड़ियों को कोविड-19 संक्रमितों के संपर्क में आने के चलते आइसोलेशन में रखा गया है. 

BCCI अधिकारी ने बताया, “हम नहीं जानते कि ये फाल्स पॉजिटिव है. इसलिए हमने सावधानी बरती है और फैसला किया है कि हम इन खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट आ जाने तक इनको मैदान पर नहीं उतारेंगे. रैपिड एंटीजन टेस्ट कभी-कभी गलत हो सकते हैं, इसलिए हम खिलाड़ियों का नए सिरे से टेस्ट करना चाहते थे.”

यह भी पढ़ेंः ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में एक भी भारतीय नहीं, कप्तान बाबर समेत 3 PAK खिलाड़ियों को जगह

सिद्धार्थ यादव पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले क्रिकेटर थे. चार दिन पहले उनके पॉजिटिव पाए जाने पर उनके करीबी कांटेक्ट अनीश्वर गौतम को भी आइसोलेशन में कर दिया गया. वासू वत्स को भी आइसोलेशन में रहने को कहा गया है क्योंकि वह 4 संक्रमित खिलाड़ियों के करीबी कांटेक्ट थे. एक और खिलाड़ी मानव पारख को वायरल फीवर है. 

BCCI अधिकारी ने बताया, “सिद्धार्थ यादव 4 दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे, इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने निर्णय लिया कि उनको आइसोलेशन में रखा जाएगा और उनके करीबी कांटेक्ट अनीश्वर गौतम को भी. वासू वत्स के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन वह दुल, रशीद के करीबी कांटेक्ट रहे थे, इसलिए वह आज (आयरलैंड के खिलाफ) टीम में नहीं थे.”

यह भी पढ़ेंः कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli के लिए आई गुड न्यूज, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग

बता दें कि वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 45 रन से जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में उसने आयरलैंड को 174 रन से हराया है. उसका तीसरा मुकाबला उगांडा के खिलाफ 22 जनवरी को है.  

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा