क्रिकेट की दुनिया में आए दिन रिकॉर्ड टूटते
रहते हैं. इसी क्रम में न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर के रूप में जाने जाने वाले गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने भी अपने बल्ले से एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. बोल्ट ने इस
रिकॉर्ड को बनाने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर-11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने
वाले खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया है. बोल्ट को यह उपलब्धि इंग्लैंड
के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान मिली है. ट्रेंट बोल्ट ने इस
रिकॉर्ड को बनाते हुए श्रीलंका के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan )को पिछाड़ दिया
है. बता दें कि दोनो खिलाड़ी में से बोल्ट ने अबतक 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए
79 पारियों में 16.41 के एवरेज से 640 रन बनाए हैं. जबकि मुरलीधरन ने इस क्रम पर
बैटिंग करते हुए 98 इनिंग्स में 11.32 के एवरेज से 623 रन बनाये थे. फिलहाल
मुरलीधरन को पिछाड़कर बोल्ट नंबर-11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का बन
चुके हैं.

यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप हार को याद करते हुए बोले शोएब अख्तर- आज भी आते हैं बुरे सपने

वहीं टेस्ट क्रिकेट में अगर 11वें नबंर पर सबसे
ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए, तो 79 इनिंग्स में 640 रन के साथ
ट्रेंट बोल्ट प्रथम स्थान पर, 98 इनिंग्स में 623 रनों के साथ मुथैया मुरलीधरन दूसरे
स्थान पर, 165 इनिंग्स में 618 रन के साथ जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर, 128
इनिंग्स में 603 रन के साथ ग्लेन मैक्ग्रा चौथे स्थान पर, 122 इनिंग्स में 553 रन
के साथ कर्टनी वॉल्श पांचवे स्थान पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें:IPL से अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में धोनी का नाम टॉप पर

आईपीएल 2022 में भी ट्रेंट बोल्ट ने अपनी
शानदार गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं बोल्ट की
नीलामी की बात की जाए तो उनपर राजस्थान रॉयल्स टीम ने आठ करोड़ रुपए का दाव लगाया
था. आपको बता दें कि बोल्ट ने अब तक 78 आईपीएल मैचों के दौरान 26.90 की औसत से 92
विकेटों को चटकाया है. बोल्ट की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA: हर्षल और चहल की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को मिला 48 रन से शिकस्त

वहीं अगर बात मुकाबले की हो तो न्यूजीलैंड की
दूसरी पारी 284 रनों पर समाप्त हो गई. जिसके चलते इंग्लैण्ड को 299 रनों का लक्ष्य
मिला. कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी को खेला.
वहीं विल यंग ने 56 और डेवोन कॉन्वे ने 52 रनों का योगदान किया. वहीं विकेट की बात
की जाए तो इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा तीन, जेम्स एंडरसन और
मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.