टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के लिए रविवार (5 सितंबर) का दिन बेहद खास हो गया है. भारत ने बैडमिंटन में रविवार को दो पदक जीते इसमें से पहला पदक सिल्वर सुहास एलवाई ने जीता वहीं, इसके बाद कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीता. कृष्णा नागर ने पुरुष की एसएच6 क्लास फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चु मान केइ को हरा कर अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया. टोक्यो पैरालंपिक के बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का ये दूसरा गोल्ड मेडल है. वहीं, भारत के खाते में ये पांचवां गोल्ड मेडल हो गया है, जबकि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक 19 मेडल जीता है.

कृष्णा नागर ने पुरुष की एसएच6 क्लास फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के चु मान केइ को 21-17, 16-21 और 21-17 से हराया. इसके साथ ही कृष्णा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया.

यह भी पढ़ेंः Tokyo Paralympics: नोएडा के DM सुहास एल यथिराज ने जीता सिल्वर, मैच के लास्ट में गोल्ड से चूके

इससे पहले भारत के सुहास यथिराज पुरुष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में हार गए जिससे उन्होंने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना अभियान समाप्त किया. नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास को दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15, 17-21, 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा.

कृष्णा नागर की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को टोक्यो पैरालिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखकर खुशी हुई. कृष्णा नागर के शानदार कारनामे ने हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

भारत का यह कुल 19वां मेडल है. इसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः सुहास एल यथिराज को पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई, पत्नी ने कहा- देश के लिए गर्व