नोएडा डीएम सुहास अल यथिराज ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. हालांकि, वह गोल्ड से चूक गए. सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और वह शुरुआती मैच में आगे भी रहे. लेकिन आखिरी में उन्हें दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी फ्रांस के लुकास मजूर से हार गए. सुहास ने भारत को टोक्यो पैरालंपिक में 18वां मेडल और आठवां सिल्वर मेडल दिलाया है.

सुहास एल यथिराज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सुहास एल यथिराज?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सेवा और खेल का अद्भुत संगम! नोएडा डीएम सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल प्रदर्शन की बदौलत हमारे पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, नोएडा के डीएम सुहास एल.यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है.

इसके साथ ही नोएडा डीएम सुहास एल यथिराज की पत्नी ऋतु सुहास ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा, हमारे लिए वो जीत चुके हैं उन्होंने बहुत अच्छा खेला और देश का नाम रोशन किया है. ये गर्व की बात है. ये पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है.

आपको बता दें, सुहास एल यथिराज ने मैच में पहले 1-0 से आगे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद दुनिया के नंबर वन फ्रांस के लुकास मजूर ने मैच को 1-1 से बराबर कर लिया. हालांकि, सुहास ने फिर भी जीत के लिए पूरी कोशिश की और मैच को रोमांचक बना दिया. लेकिन आखिर में लुकास मजूर 2-1 से आगे निकल गए और सुहास हार गए.

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मनीष नरवाल को 6 और सिंहराज अधाना को 4 करोड़ का इनाम: हरियाणा सरकार