विराट कोहली भले ही अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, लेकिन वह हाथ में बल्ला थामने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की बौछार करने के साथ ही विराट ने आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आइए विराट के कुछ ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है.  

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड

एक IPL सीजन में चार शतक 

जहां कई बल्लेबाज अपने पूरे करियर में एक टी20 शतक के लिए तरस जाते हैं, वहीं विराट कोहली ने एक आईपीएल सीजन के दौरान 4 शतकीय पारियां खेली थीं. विराट ने आईपीएल 2016 में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे. जिस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे. अभी तक कोई दूसरा खिलाड़ी एक आईपीएल सीजन में इतने शतक नहीं जड़ पाया है और आगे ये रिकॉर्ड टूट पाना भी नामुमकिन लगता है. 

IPL की सबसे बड़ी साझेदारी 

आईपीएल 2016 में विराट के साथ एबी डि विलियर्स भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने भी 600 से अधिक रन बनाए थे. इसी सीजन के एक मैच में विराट और डि विलियर्स ने मिलकर 229 रन की साझेदारी की थी. गुजरात लायंस के खिलाफ इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़े थे. आईपीएल इतिहास में इतनी बड़ी साझेदारी कभी नहीं हुई. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड

एक सीजन में सर्वाधिक औसत से रन 

फिर बात आईपीएल सीजन 2016 की ही बात कर लेते हैं. इस सीजन में विराट ने 81.08 की अविश्वसनीय औसत से 973 रन बनाए थे. टी20 क्रिकेट में इस औसत से रन बनाना बेहद ही कठिन है. आईपीएल 2016 के बाद हुए किसी भी सीजन में कोई खिलाड़ी इस औसत के पास भी नहीं भटक सका है. 

एक सीजन में सर्वाधिक रन 

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के 16 मैच में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे. वह एक हजार रन बनाने से महज 27 रन से चूक गए थे. एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर आते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2016 में ही 848 रन बनाए थे. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज एक सीजन में आठ सौ से अधिक रन भी नहीं बना सका है. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जिस टीम में रहा ये खिलाड़ी वह बनी है चैंपियन, अबकी बार RCB में है