इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का आयोजन 26 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस सीजन कई युवा खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जबकि कई खिलाड़ी अनुभवी भी होंगे. इस साल हर किसी की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि क्या कोई नया चैम्पियन मिलेगा? IPL ट्रॉफी पर सबसे ज्यादा बार कब्जा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने किया है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसने अलग-अलग टीम में रहते हुए भी अब तक 4 बार ट्रॉफी जीती है.

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय लड़की से की सगाई, RCB का हो गया बड़ा नुकसान

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कर्ण शर्मा हैं. इस बार वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में हैं. मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कर्ण शर्मा को 50 लाख रुपये में अपने साथ किया है. कर्ण शर्मा का बेस प्राइस भी इतना ही था, उन्हें पहले ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था. बाद में RCB ने कर्ण शर्मा को अपनी टीम में लिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक एक भी बार आईपएल खिताब नहीं जीता है.

यह भी पढ़ें: IPL से 7 सालों से दूर है ये धांसू गेंदबाज, फैंस तरस रहे मैदान पर देखने के लिए

कर्ण शर्मा के बारे में जानें

कर्ण शर्मा भले ही आईपीएल में बेहतरीन खिलाड़ी न रहे हों, लेकिन वह 4 बार ट्रॉफी अपने नाम जरूर की हैं.

साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जब आईपीएल का खिताब जीता, तब कर्ण शर्मा उसी टीम का हिस्सा थे. 

साल 2017 में मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था, उस समय कर्ण मुंबई इंडियंस में ही थे.

साल 2018 से लेकर 2021 तक कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स में थे. 2018 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ही आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें: IPL में विराट कोहली के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना नामुमकिन!

RCB को ट्रॉफी जिता पाएंगे कर्ण शर्मा?

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)

पिछले 14 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. इस साल कर्ण शर्मा RCB का हिस्सा होंगे और ऐसे में सभी यह देखना चाहते हैं कि क्या RCB आईपीएल का खिताब जीत पाएगी? यह तो समय ही बताएगा, कर्ण शर्मा ने अभी तक आईपीएल में 68 मैच खेले हैं, 59 विकेट लिए हैं और 317 रन बनाए हैं. इस बार नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टूर्नामेंट में एंट्री ले रही है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल में विराट कोहली से क्यों हुई थी लड़ाई? गौतम गंभीर ने बताई ये वजह