टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का इंतजार क्रिकेट फैंस के लिए खत्म हुआ और उससे भी ज्यादा जो इंतजार भारत और पाकिस्तान मैच का था. इस मैच को लेकर पहले से क्रिकेट फैंस की धड़कने तेज रहती है. वहीं, 23 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच ने और भी धड़कने बढ़ा दी थी. मैच में एक टाइम था जहां भारतीय फैंस धड़कनें तेज हो गई थी. वहीं, मैच की आखिर में तो दोनों देशों के लोगों की सांस ही रूक गई थी. हालांकि, किंग कोहली की पारी ने भारतीय टीम को जीत दिला दी वहीं, क्रिकेट फैंस को बड़ा दिवाली तोहफा दे दिया.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने मैच जिताया, लेकिन पूरा क्रेडिट हार्दिक पांड्या को दिया, देखें VIDEO

भारत पाकिस्तान का मैच इतना जबरदस्त था कि ये अब एक यादगार मैच बन गया है. वहीं, क्रिकेट इतिहास में भी इस मैच को याद रखा जाएगा. जिसमें विराट की आतिशी पारी ने मैच को जीता दिया. हालांकि, हार्दिक पांड्या ने उनका लाजवाब साथ दिया जिससे ये और भी आसान हो सका.

विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर 82 रनों की पारी खेली जिसमें 53 गेंद खेलकर 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उन्होंने ये कारनामा तब कर दिखाया जब भारतीय टीम बेहद दबाव में थी.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली फिर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, देखें टॉप-5 की लिस्ट

मैच के बाद पूरे भारतीय टीम और और भारतीय फैंस में इतनी खुशी थी कि ये यादगार देखने लायक था. जब विराट कोहली ने जीत पर खुशी के मारे लंबी दौड़ लगाई, फिर मैदान पर ही बैठ गए और जमीन में मुक्के मारने लगे. विराट कोहली यहां जैसे ही खड़े होकर भगवान का शुक्रिया कर रहे थे,तब कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्हें गोद में उठा लिया.

यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत की जीत पर उठाया सवाल, बोले- नो बॉल क्यों दी?

इसका वीडियो वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि, विराट कोहली किस तरह से इमोशनल हो गए. वहीं नहीं, कई खिलाड़ी इमोशनल हो गए. कोच राहुल द्रविड़ ने विरोट कोहली को गरमजोशी से गले लगाया. हार्दिक पांड्या भी खुशी से झूम उठे जबकि उन्होंने खुद एक अच्छी साझेदारी दी.

मैच के बाद विराट कोहली जब मैन ऑफ द मैच के लिए चुने गए तो उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं था. वह इतना खुश थे कि कुछ कह नहीं पा रहे थे.