एशिया कप 2022 इस बार दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. यूएई में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) का क्रिकेट प्रेमी काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है और केएल राहुल चोट और कोविड से उबरने के बाद उप-कप्तान के रूप में भारतीय टीम में वापस आ गए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली की लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़े: Asia Cup Schedule, IND PAK Squad: एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल और फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ियों के बारें में कहा जा रहा है कि उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए खेलने वाली भारतीय टीम से भी बाहर ही रखा जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों ने एशिया कप की टीम इंडिया में जगह बनाई है, उन्हीं को वर्ल्ड कप के लिए रखा जाएगा.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड (Asia cup squad) का एलान होने से पहले तक विराट कोहली के भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय जताया जा रहा था लेकिन अब उनकी संभावनाएं बढ़ गई है. हालांकि जो भारतीय खिलाड़ी एशिया कप नहीं खेल पाएंगे उनके भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल दिख रहा है.

ये खिलाड़ी एशिया कप के भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं

1. ईशान किशन को वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

2. श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन उनको स्टैंडबाय में रखा गया है.

3. संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्हें भी एशिया कप के लिए टीम में जगह नही मिली है.

4. अक्षर पटेल को भी एशिया कप में खेलने का मौका नही दिया गया है.

5. एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल नही किए गए कुलदीप यादव का भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट सकता है.

यह भी पढ़े: Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान, विराट और राहुल की एंट्री

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड (India squad for Asia cup 2022): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंड बाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर