एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने 8 अगस्त 2022 को टीम इंडिया के 16 खिलाड़ियों का ऐलान किया जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल की एंट्री हो गई है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. जो 11 सितंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 9 रनों से दी मात, इंडिया के हाथ लगा सिल्वर

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, आर अश्विन, वाई चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट में करियर बनाने की ऐसी चाहत, 9 साल बाद परिवार से मिला ये खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट के लिए तीन खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में रखा गया है. ये खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

एशिया कप 2022 में भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव का ICC T20I रैंकिंग में धमाल, हिला दी बाबर आजम की बादशाहत

भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप 2022 का हिस्सा होंगी, वहीं बची एक टीम क्वालीफिकेशन राउंड के जरिए जगह बनाएगी. भारत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया ने सात बार ट्रॉफी जीती है. टूर्नामेंट का पिछला संस्करण वनडे प्रारूप में आयोजित किया गया था, लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड को देखते हुए इस बार का संस्करण टी20 प्रारूप में होगा.