भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को आगामी ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की ऑफिशल जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम इंडिया 24 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. बता दें कि इस T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी BCCI संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में कर रहा है.  

BCCI ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नई जर्सी पहने हुए तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि जर्सी का पैटर्न प्रशंसकों के अरबों चीयर्स से प्रेरित है. BCCI ने इसे ‘बिलियन चियर्स जर्सी’ का नाम दिया है. 

भारत के मुकाबलों की डेट और वेन्यू देखें

पहला मुकाबला- भारत बनाम पाकिस्तान, 24 अक्टूबर 2021, शाम 6 बजे(स्थानीय समयानुसार), दुबई.

दूसरा मुकाबला- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 31 अक्टूबर 2021, शाम 6 बजे( स्थानीय समयानुसार), दुबाई.

तीसरा मुकाबला- भारत बनाम अफगानिस्तान, 3 नवंबर 2021, शाम 6 बजे(स्थानीय समयानुसार), अबु धाबी.

चौथा मुकाबला- भारत बनाम पहले चरण के ग्रुप बी का विजेता, 5 नवंबर शाम 6 बजे (स्थानीय समयानुसार), दुबई.

इसके साथ ही जब ग्रुप मैच खत्म होगा तो 8 नवंबर को भारत का सामना ग्रुप ए के दूसरे नंबर की टीम से होगा.

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni ने फिर जीत लिया फैंस का दिल, जय शाह ने कहा शुक्रिया

सेमीफाइनल

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा. इसके साथ ही दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाना है. दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे होते हैं.

फाइनल

टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला यानी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, दुबई में स्थानीय समयानुसार 14 नवंबर, रविवार को शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसमें सोमवार को फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या है चिंता की बात

ये हैं ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की टीमें

आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-2 में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं, इसके साथ ही अभी राउंड-1 से भी दो टीमें क्वालीफाई होंगी.

वहीं अगर ग्रुप-1 की बात करें तो इसमें फिलहाल आईसीसी ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को रखा है. इस ग्रुप में भी राउंड वन से क्वालीफाई करने के बाद 2 टीमें शामिल की जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को स्टैंड-बाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.  इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटर बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली बोले- मैं IPL के अपने आखिरी मैच तक RCB के लिए ही खेलूंगा