मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 16वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 4 विकेट से हराया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli). उन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. चलिए आपको बताते हैं विराट कोहली ने मुकाबला जीतने के बाद क्या-क्या कहा.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v PAK: यादगार जीत के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

विराट कोहली को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘ये एक असली माहौल है. मेरे पास इस समय कोई शब्द नहीं है. पता नहीं ये सब कैसे हुआ. मैं वास्तव में शब्दों के लिए खो गया हूं. हार्दिक को विश्वास था कि अगर हम अंत तक बने रहे तो हम ये कर सकते हैं. जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की तभी हमने उसे नीचे उतारने का फैसला लिया. हारिस उनके प्रमुख गेंदबाज हैं और मैंने वे दो छक्के लगाए, गणना सरल थी. नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक ओवर बाकी था इसलिए अगर मैं हारिस को नीचे उतार पाता तो वे दबाव में आ जाते. 28 से 8 तक, ये 16 से 6 तक आ गया. मैंने अपनी प्रवृत्ति पर कायम रहने की कोशिश की. आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेली गई पारी मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी, लेकिन आज मैं इस पारी को और अधिक गिनूंगा. आज यहां भीड़ अभूतपूर्व रही. सभी प्रशंसक मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन का आभारी हूं.’

यह भी पढ़ें: विराट को यूं ही नहीं कहते ‘किंग कोहली’, इन 5 लाजवाब पारियों से मैच को बना दिया था यादगार

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 42 बॉल पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. इफ्तिखार अहमद की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान बाबर आजम पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह के शिकार हो गए. वह अपना खाता भी न खोल सके. बाकी किसी खिलाड़ी की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना पाया.

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विराट कोहली की पारी लाजवाब रही. उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट ने सिर्फ 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े. हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली 82 रन की यादगार पारी, भारत ने पाक को 4 विकेट से रौंदा

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ