मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 16वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 4 विकेट से हराया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli). उन्होंने 53 बॉल पर 82 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस लेख में हम आपको किंग कोहली की 5 लाजवाब पारियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने मैच को यादगार बना दिया.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v PAK: मैच जीतने के बाद चारों तरफ खुशी की लहर, रोहित ने विराट को ऊपर उठाया

विराट कोहली की 5 यादगार क्रिकेट पारियां-

1. 82* (53) बनाम पाकिस्तान,‌ टी-20 वर्ल्ड कप 2022

2. 94* (50) बनाम वेस्टइंडीज, 2019

3. 70* (29) बनाम वेस्टइंडीज, 2019

4. 72* (44) बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी-20 वर्ल्ड कप 2014

5. 82* (51) बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी-20 वर्ल्ड कप 2016

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली 82 रन की यादगार पारी, भारत ने पाक को 5 विकेट से रौंदा

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 42 बॉल पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. इफ्तिखार अहमद की पारी भी शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 34 बॉल पर 51 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. कप्तान बाबर आजम पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह के शिकार हो गए. वह अपना खाता भी न खोल सके. बाकी किसी खिलाड़ी की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना पाया.

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से विराट कोहली की पारी लाजवाब रही. उन्होंने इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट ने सिर्फ 53 बॉल पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के जड़े. हार्दिक पांड्या ने 37 बॉल पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: अर्शदीप को लेकर सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बारिश, जानें क्या-क्या बोले

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ