Sylhet International Cricket Stadium T20 Records in Hindi; सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर और चटग्राम में स्थित स्टेडियम के बाद बांग्लादेश का तीसरा सबसे अहम क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम ने 2014 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और 2014 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी की थी. स्टेडियम का 2013 में पूरी तरह से रिनोवेशन किया गया था. स्टेडियम ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 17 मार्च 2014 (आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे) को आयोजित किया था. आइए सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के टी20 और BPL 2023 के आंकड़े देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: सिलहट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

सिलहट क्रिकेट स्टेडियम T20I  रिकॉर्ड (Sylhet International Cricket Stadium T20I Record)

कुल मैच- 46
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच- 28
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते मैच- 18
पहली पारी का औसत स्कोर- 129
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 102
हाईएस्ट टोटल- 210/4 (20 ओवर) श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

इस मैदान पर T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

टॉम कूपर (नीदरलैंड)- 151 रन (3 मैच)

ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे)- 123 रन (3 मैच)

स्टीफ़नस मायबर्ग (नीदरलैंड)- 118 रन (3 मैच)

विलियम पोर्टरफील्ड (आयरलैंड)- 111 रन (3 मैच)

एडमंड जॉयस (आयरलैंड)- 93 रन (3 मैच)

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

इस मैदान पर T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

अहसान मलिक (नीदरलैंड)- 6 विकेट (3 मैच)

टी पैनयंगारा (जिम्बाब्वे)- 5 विकेट  (3 मैच)

शेल्डन कॉटरेल (वेस्टइंडीज)- 4 विकेट (1 मैच)

शॉन विलियम्स (जिम्बाब्वे)- 4 विकेट (3 मैच)

केविन ओ’ब्रायन (आयरलैंड)- 4 विकेट (3 मैच)

यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

सिलहट क्रिकेट स्टेडियम BPL 2023 रिकॉर्ड (Sylhet International Cricket Stadium BPL 2023 Record)

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) के कुल 8 मैच खेले जाएंगे. अब तक खेले गए 4 मैच में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मुक़ाबले जीते हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर BPL 2023 में खेले गए पहले मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने 9 विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए थे. इसके जवाब में रंगपुर राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए और मैच जीत लिया. रंगपुर राइडर्स के पेसर अज़मतुल्लाह उमरज़ई और स्पिनर हसन महमूद ने 3-3 विकेट चटकाए.

दूसरे मैच में फॉर्च्यून बरिशाल ने चटग्राम चैलेंजर्स को 3 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चटग्राम ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. इसके जवाब में फॉर्च्यून बरिशाल ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया. फॉर्च्यून बरिशाल के अनामुल हक़ ने 78 रन की पारी खेली. चटग्राम के बाएं हाथ के स्पिनर निहदुज्जमां ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

तीसरे मैच में कोमिला विक्टोरिएंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 165 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 54 और लिटन दास ने 50 रन की पारी खेली. जवाब में खुलना टाइगर्स 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 4 रन से हार गई.

चौथे मुकाबले में चटग्राम चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुवागता होम के नाबाद 54 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए. इसके जवाब में सिलहट स्ट्राइकर्स ने नजमुल हसन शैंटो की 60 रन की पारी की बदौलत 18 ओवर में तीन विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Greenfield Stadium Thiruvananthapuram Pitch Report in Hindi: तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

सिलहट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है. यहां बल्लेबाजी मुश्किल रही है. यहां खेले गए पिछले महिला एशिया कप में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन थी और बीपीएल 2023 के मैचों में भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. यह पिच धीमी है और स्पिनर्स के लिए यहां अच्छी मदद है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है. इस ट्रैक पर कम उछाल स्ट्रोक खेलना और कठिन बना देता है. दिन के मैचों में बल्लेबाजी रात की तुलना में और भी कठिन होती है.

यहां बाउंड्री छोटी हैं और अगर बल्लेबाज अपनी टाइमिंग सही बिठा लेता है तो वो आसानी से सीमा रेखा पार कर सकता है. परिस्थितियों को देखते हुए टीमें दिन के मैचों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी जबकि रात के मैचों में लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी.