श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ शुरुआत की है. श्रीलंका ने सुपर-12 के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया है. ग्रुप 1 के तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने होबार्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने 15 ओवर में 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: इन बल्लेबाजों ने T20 WC में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ा शतक, देखें पूरी लिस्ट

श्रीलंका ने 129 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. धनञ्जय डी सिल्वा 25 गेंद में 31 रन बनाकर ग़ैरथ डिलानी की गेंद पर आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए ओपनर कुशल मेंडिस और चरित असालंका के बीच नाबाद 70 रन की साझेदारी हुई और श्रीलंका ने ये मुकाबला महज 15 ओवर में 9 विकेट से जीत लिया. कुशल मेंडिस ने 43 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. असालंका ने 22 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: एकमात्र टीम जिसने 2 बार T20 WC की ट्रॉफी पर किया कब्जा, नाम सुन चौंक जाएंगे!

इससे पहले आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर पॉल स्टर्लिंग के 34 और हैरी टेक्टर के 45 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे. आयरलैंड ने 60 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और वो इससे नहीं उभर पाए. स्टर्लिंग और टेक्टर के अलावा आयरलैंड का कोई बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में दो इंडियन

चमकी थीक्षणा और हसारंगा की जोड़ी 

श्रीलंका के लिए उसकी स्पिन जोड़ी महीश थीक्षणा और वनिंदू हसारंगा ने मिलकर 4 विकेट चटकाए. थीक्षणा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, हसारंगा ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बिनुरा फर्नांडो, लहिरू कुमारा, चमीका करुणारत्ने और धनञ्जय डी सिल्वा ने एक-एक सफलता हासिल की. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट भी

पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका दूसरे पर 

इस जीत के साथ श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है. ग्रुप 1 में सभी टीमों के एक-एक मैच हो गए हैं. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, दूसरे में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को और तीसरे में श्रीलंका ने आयरलैंड को हराया.