ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ODI क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. अभी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी ODI सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. स्टीव स्मिथ पिछली 4 ODI पारियों में 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. पिछली 20 ODI पारियों में स्मिथ के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में अर्धशतक के साथ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ODI के साथ सीरीज भी जीती, वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की शर्मनाक हार

स्टीव स्मिथ का लगातार चौथा अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे ODI में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन पर उतरे. उन्होंने लगातार चौथे ODI में अर्धशतक का आंकड़ा पार किया. वो 114 गेंद में 92 रन बनाकर आउट हुए. 5 चौके और एक छक्के से सजी इस पारी पर आदिल रशीद ने पूर्ण विराम लगाया. स्मिथ ने सीरीज के पहले ODI में नाबाद 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में ODI सीरीज के तीसरे व फाइनल मुकाबले में 105 रन की पारी खेली थी. इससे पहले सीरीज के दूसरे मुकाबले में 61 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: CSK ने जिस खिलाड़ी को IPL 2023 Auction से पहले किया रिलीज, उसने लगातार 4 शतक जड़ मचाया बवाल

स्टीव स्मिथ ने पिछली 4 पारी में 113 की औसत से 340 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. पिछली 20 पारी में उन्होंने- 94, नाबाद 80, 105, 61, 1, 1, नाबाद 47, नाबाद 48, 28, 53, रन की पारियां खेली हैं. पिछली 20 ODI पारियों में स्मिथ के बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन होगा टीम इंडिया का अगला चीफ सिलेक्टर? 300 से ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रेस में सबसे आगे

स्टीव स्मिथ ने 14000 रन का आंकड़ा छुआ 

शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ 14000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के नौवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन रिकी पॉन्टिंग के नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022 में शर्मनाक हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, सभी सेलेक्टर्स की हुई छुट्टी

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन

27368 – रिकी पॉन्टिंग

18496 – स्टीव वॉ

17698 –  एलेन बॉर्डर

17112 – माइकल क्लार्क

16612 –  डेविड वॉर्नर

16529 –  मार्क वॉ

15437 –  एडम ग्रिलक्रिस्ट

15064 – मैथ्यू हेडन

14065 –  स्टीव स्मिथ

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022: क्रिकेट से 26 गुना ज्यादा है फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता की प्राइज मनी, बंटेंगे कई हजार करोड़

33 साल के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में 8161 रन, ODI में 4896 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1008 रन बनाए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ODI सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों मैच जीतने के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.