टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 20220 में टीम इंडिया (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) में बदलाव की मांग उठ रही थी. ऐसे में शुक्रवार को बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने सभी सेलेक्टर्स को बर्खास्त कर दिया और नए आवेदन आमंत्रित किए.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने नैनीताल में किए नीम करोली बाबा के दर्शन, देखें फोटोज

आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए मुकाबले को आसानी से जीत लिया था. अब बीसीसीआई ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के नेतृत्व वाली 4 सदस्य वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) को हटा दिया गया है. बता दें कि इनमें से कुछ सेलेक्टर्स की नियुक्ति 2020 में हुई थी.

यह भी पढ़ेंः भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 रद्द होने के बाद जान लें आगे का शेड्यूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और जिंबाब्वे को धूल चटाई थी. वहीं, टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका से हार मिली. इसके बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ंत इंग्लैंड के साथ हुई. उसमें भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Vijay Hazare Trophy: हरियाणा की टीम ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, तेवतिया ने भी दिखाया गेंदबाजी से जलवा

एक और जरूरी बात आपको बता दें कि टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और वहां पर टीम इंडिया को टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर 2022 को होना था, लेकिन बिना बाॅल डाले ही मैच रद्द हो गया. अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का अगला टी20 मुकाबला 20 नवंबर को होगा और उसके बाद 22 नवंबर को.