टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खत्म होने के बाद अब खेल प्रेमियों को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का इंतजार है. बता दें कि ये टूर्नामेंट 20 नवंबर 2022 से शुरू होने वाला है. इस बार कतर (Qatar) फीफा की मेजबानी करेगा. बता दें कि पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में कई गल्फ देश भी खेलेंगे.

यह भी पढ़ेंः कौन होगा टीम इंडिया का अगला चीफ सिलेक्टर? 300 से ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रेस में सबसे आगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं. आपको याद हो कि टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन और रनरअप समेत बाकी सभी टीमों को प्राइज मनी दी गई थी. अब फीफा वर्ल्ड कप में सभी टीमें प्राइज मनी और ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022 Schedule: फुटबॉल लवर्स के आए सुख भरे दिन, देखें भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल

फीफा के फैंस के मन में ये सवाल भी उत्पन्न हो रहा होगा कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनाम राशि मिलती है और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम को कितनी इनाम राशि मिली. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा और टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को मिलने वाली राशि में लगभग 26 गुना का अंतर है. यानी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जो राशि मिली है उसे 26 गुना ज्यादा रकम फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 रद्द होने के बाद जान लें आगे का शेड्यूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर कर रहा है. इसके लिए उन्होंने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार पूरे वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर यानी 3585 करोड़ रुपये होगी. इसमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 342 करोड़ रुपये मिलेंगे.