Nepal and Oman: नेपाल की क्रिकेट टीम और ओमान की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. दोनों टीमों ने एशिया क्षेत्र क्वालीफायर में अपने-अपने समीफाइनल मैच जीतने के बाद दोनों टीमों (Nepal and Oman) ने अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. ओमान की टीम ने बहरीन को 10 विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरी ओर नेपाल ने UAE को 8 विकेट से हराकर चुनौतीपूर्ण मैच को अपने नाम किया है.

Nepal and Oman टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार

ओमान की टीम ने टी20 वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ओमान की ओर से आकिब इलियास ने 10 रन देकर चार विकेट हासिल किये, वहीं बहरीन को 9 विकेट पर 106 रन पर रोकने में कामयाबी मिली. वहीं बल्लेबाजी में ओमान की ओर से कश्यप प्रजापति और प्रतीक अठावले ने आसानी से 6 ओवर में जीत हासिल कर ली. दूसरी ओर नेपाल के स्पिनर कुशल मलमला ने 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किये जबकि संदीप लामिछाने ने 14 रन देकर 2 विकेट लिये. इससे UAE 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. इसके बाद नेपाल के बल्लेबाज आसिफ शेख ने 64 रन और रोहित पौडेल ने 34 रन की नाबाद पारी खेल मैच को 10 विकेट से जीत लिया.

यह भी पढ़ेंः IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 302 रन से शिकस्त देकर वनडे वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, शमी ने रचा इतिहास

आपको बता दें, नेपाल साल 2014 में भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी थी. लेकिन ग्रुप चरण के मैच में ही बाहर हो गई थी. अब एक बार फिर 10 साल बाद साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में चांस मिल गया है. वहीं, ओमान को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का मौका मिला है. अलगे साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. जिसमें अब 20 टीमें हिस्सा लेंगे. यह पहली बार है जब इतनी टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला होगा.

4 जून से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला 4 जून से शुरू होगा. वहीं इसका फाइनल मैच 20 जून को खेला जाएगा. 20 टीमों को 5-5 टीम के सात चार ग्रुप में बांटा जाएगा. इसमें हर ग्रुप से दो टीमें सुपर 8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद इसके बाद आठ में से चार के बीच सेमीफाइनल होगा और फिर दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.