SRH vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) से होगा. यह मैच 18 मई को शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम अब किसी भी सूरत में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. हालांकि आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद अब भी जिंदा है. अगर आरसीबी इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. ऐसे में आरसीबी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. आइए एक नजर डालते हैं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में Power Play के दौरान सबसे ज्यादा Fifty मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट (SRH vs RCB Pitch Report)

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच एक संतुलित ट्रैक है. नई गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं. खेल के दौरान सतह के सही रहने की उम्मीद है. मैच में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.