IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामें शुरू होते ही रिकॉर्ड (IPL Records) की लाइने लगनी शुरू हो जाती है. आईपीएल के 16 (IPL 2023) सीजन में बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच में दोनों टीमों के शुरु के 6 ओवर की बल्लेबाजी जबरदस्त होती है. जिसे देखने में क्रिकेट प्रेमियों को मजा आता है. बता दें, शुरु के 6 ओवर पावरप्ले होता है जिसमें खिलाड़ी सर्कल में होते है ऐसे में बल्लेबाज बड़े शॉर्ट खेलते हैं और लगातार बाउंड्री देखने को मिलती है. वहीं, पावर प्ले के दौरान कुछ बल्लेबाज तो हॉफ सेंचुरी भी बना लेते हैं. चलिए आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बताते हैं. जिन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई है.

यह भी पढ़ेंः RCB और KKR के मैच के बीच बना अनोखा रिकॉर्ड, यह मैच भी खास लिस्ट में शामिल

पावर प्ले में Fifty मारने का IPL Records

डेविड वार्नर- इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है. वॉर्नर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल में वाॉर्नर ने पावर प्ले के दौरान सबसे ज्यादा 6 हाफ सेंचुरी लगाई है.

जोस बटलर- राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर धुआंधार पारी खेलते हैं. पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने आईपीएल में 3 हॉफ सेंचुरी लगाए हैं.

क्रिस गेल- क्रिस गेल के नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. ऐसे में पॉवरप्ले में हॉफ सेंचुरी लगाने के मामले में क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. गेल ने भी आईपीएल के पावर प्ले में 3 हॉफ सेंचुरी लगाई है

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

केएल राहुल- केएल राहुल भी धांसु बल्लेबाज है. आईपीएल में उनका बल्ला खूब चलता है. केएल राहुल ने पावर प्ले के दौरान अब तक 2 हॉफ सेंचुरी लगाई है.

सुनील नरेन- कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने भी पॉवर प्ले में शानदार बल्लेबाजी कर अब तक 2 हॉफ सेंचुरी लगाई है.