SRH vs LSG Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. यह मैच 13 मई को दोपहर 3:30 बजे से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जीटी के खिलाफ एलएसजी ने अपना आखिरी मैच हारा था. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में राजस्थान को हराया था. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मारो की स्तिथि होगी. आइए जानते हैं इस मैच के लिए ड्रीम11 की टीम.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में Power Play के दौरान सबसे ज्यादा Fifty मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (SRH vs LSG Dream11 Prediction)

कप्तान- मार्कस स्टोइनिस
उपकप्तान- अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- डी कॉक, राहुल त्रिपाठी
ऑल रॉउंडर – क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर
गेंदबाज- मोहसिन खान, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में टॉप 5 सबसे सफल हाईएस्ट रन चेज, देखें लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट (SRH vs LSG  Pitch Report)

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच एक संतुलित ट्रैक है. नई गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकते हैं. खेल के दौरान सतह के सही रहने की उम्मीद है. मैच में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या (कप्तान), अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.