विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार शाम को अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने सफर को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. वहीं, विराट के इस्तीफे पर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: 145 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा

सौरव गांगुली ने देऱ रात प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा गया लेकिन वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं. गांगुली ने लिखा, ‘विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट ने खेल के हर फॉर्मेट में कामयाबी हासिल की. यह उनका निजी फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है. वह टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहेंगे. एक शानदार खिलाड़ी वेल डन.’

वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ”टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई. विराट ने टीम को बदल दिया, जिसने भारत के साथ-साथ विदेशी मैदानों पर सराहनीय प्रदर्शन किया. उनकी कप्तानी में भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत खास रही.”

यह भी पढ़ेंः भविष्य के 3 भारतीय ओपनर, जिन्हें देखकर दुनिया रोहित शर्मा को भूल जाएगी

बता दें, विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में असफल होने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी उन्हें हटा दिया गया था. सौरव गांगुली ने तब बयान दिया था कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था. हालांकि कोहली ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनसे किसी ने ऐसी कोई बात नहीं की.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड, राहुल-पंत-कोहली को छोड़ बाकी सब फेल

आपको बता दें, 2014-15 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था. विराट कोहली सबसे सफल भारतीट टेस्ट कप्तान थे. उन्होंने 68 मैचों में 40 मैचों में जीत हासिल की थी.