भारतीय बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा खत्म हो चुका है. तीन मैच की इस टेस्ट सीरीज में गेंदबाज बल्लेबाजों पर भारी पड़े हैं और ज्यादातर बल्लेबाज जूझते ही नजर आए हैं. आइए ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में खेले सभी बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड देख लेते हैं. अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों का नाम पहले हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: जो धोनी के लिए सपना था, वो ऋषभ पंत के लिए हकीकत है

1. केएल राहुल

केएल राहुल ने पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, जिससे टीम को उस मुकाबले में जीत भी मिली थी. राहुल ने सीरीज के तीन मैच की 6 पारियों में 37.67 की औसत से 226 रन बनाए हैं. एक शतक के अलावा राहुल ने एक अर्धशतक भी बनाया है. 

2. ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया. पूरी सीरीज में ऋषभ के बल्ले से 6 पारियों में 37.20 की औसत से 186 रन आए. इसमें एक शतक शामिल है. 

यह भी पढ़ेंः IND vs SA: लंबे इंतजार के बाद आया विराट कोहली का ‘शतक’, 14 टेस्ट लग गए थे

3. विराट कोहली 

विराट कोहली ने टीम के लिए पहला और तीसरा टेस्ट ही खेला, वह दूसरे टेस्ट में पीठ में ऐठन के चलते बाहर थे. दो टेस्ट की 4 पारियों में कोहली ने 40.25 की औसत से 161 रन बनाए. इसमें एक 79 रन की पारी शामिल है. 

4. हनुमा विहारी 

हनुमा विहारी को सिर्फ एक टेस्ट में ही खेलने का मौका मिला. दूसरे टेस्ट विराट की जगह खेलते हुए हनुमा विहारी ने 60 की औसत से 60 रन बनाए. उन्होंने एक पारी में 20 और एक पारी में नाबाद 40 रन बनाए.   

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के इन 5 रिकॉर्ड का कोई मुकाबला नहीं, देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

5. अजिंक्य रहाणे 

इस सीरीज से पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे अजिंक्य रहाणे के लिए ये सीरीज बेहद ही ख़राब रही. रहाणे ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 22.67 की औसत के साथ 136 रन बनाए. 

6. मयंक अग्रवाल 

अगर ओपनर मयंक अग्रवाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह और भी ख़राब हैं. उन्होंने 6 पारियों में 22.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं. 

7. चेतेश्वर पुजारा 

टीम के एक और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने 6 पारियों में महज 20.67 की औसत से 124 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे से पहले संकट में आया इस बल्लेबाज का करियर, साउथ अफ्रीका में टीम पर बना बोझ