टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 100 रन बना लिए हैं. विराट कोहली को टेस्ट मैच में 100 रन बनाने के लिए 14 टेस्ट मैचों का लंबा इंतजार करना पड़ा है. 

विराट कोहली ने न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में 79 रन की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 21 रन का आंकड़ा पार करते ही इस टेस्ट मैच में उनके 100 रन हो गए. विराट पिछले 14 टेस्ट मैचों में दोनों पारियों को मिलाकर भी 100 रन नहीं बना पा रहे थे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 28वें और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 71वें शतक का इंतजार अभी जारी है. 

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के इन 5 रिकॉर्ड का कोई मुकाबला नहीं, देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे

विराट कोहली लंबे समय में शतकों के सूखे से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके विराट कोहली का आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था. तब विराट ने 136 रन की पारी खेली थी. उनके आखिरी टेस्ट शतक को 26 पारियां बीत चुकी हैं. 

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक बनाने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वह दूसरी तरफ से लगातार बल्लेबाजों के आउट होने के चलते दबाव में आ गए और तेज खेलने के चक्कर में अपना विकेट 79 रन पर गंवा बैठे. विराट ने बहुत संभली हुई पारी में 201 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया था.  

यह भी पढ़ें: 6 पारी में 22.67 की औसत से मात्र 136 रन: क्या अजिंक्य रहाणे का करियर यहीं खत्म हो जाएगा?

तीसरे टेस्ट में विराट ने हासिल किया एक बड़ा मुकाम 

अपना 99वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लपकने का मुकाम हासिल कर लिया है. इस मुकाम को हासिल करने के साथ विराट ने अपने साथी अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है. रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 99 कैच लपके हैं. विराट 100 कैच लपकने वाले टीम इंडिया के छठे टेस्ट क्रिकेटर हैं.

भारत के लिए बतौर फील्डर टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. द्रविड़ ने 210 कैच लिए हैं. दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिनके नाम 135 कैच हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 115 कैच के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है. चौथे पर सुनील गावस्कर (108 कैच) और पांचवें पर 105 कैच के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. इस रिकॉर्ड से विकेटकीपर को अलग रखा गया है. 

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे से पहले संकट में आया इस बल्लेबाज का करियर, साउथ अफ्रीका में टीम पर बना बोझ