एशिया कप 2022 (Asia Cup) के सुपर-4 में रविवार (4 सितंबर) को दुबई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया मुकाबला भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. अर्शदीप ने गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन फील्डिंग में हुई एक चूक उनके लिए आफत बन गई है. उनसे पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली का एक आसान सा कैच छूट गया था. सोशल मीडिया पर अर्शदीप को ताने सुनाना काफी न हुआ तो किसी ने विकिपीडिया पर उनकी प्रोफाइल से छेड़छाड़ कर दी है. किसी ने उनकी प्रोफाइल में उनके ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध होने की बात की है. हालांकि, इस संबंध में अब भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का छलका दर्द, बोले- टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सिर्फ धोनी का कॉल आया था

अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया प्रोफाइल पर ‘खालिस्तानी’ जोड़ने के सन्दर्भ में भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विकिपीडिया को नोटिस भेजा है. न्यूज वेबसाइट ‘आज तक’ ने आईटी मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा है, विकिपीडिया पेज पर अर्शदीप सिंह के ‘खालिस्तान’ से सम्बन्ध होने का दावा किया गया है. ऐसी चीज से भारत में माहौल बिगड़ सकता है. साथ ही अर्शदीप सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है. 

अर्शदीप सिंह विकिपीडिया 

गलत समय पर छूटा था अर्शदीप से आसान कैच

17वें ओवर में भारत के लिए रवि बिश्नोई गेंदबाजी करने आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ अली ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेते हुए शार्ट थर्ड पर गई और अर्शदीप सिंह ने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. ये आसिफ अली की पहली ही गेंद थी. इसके बाद उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से 8 गेंद में 16 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के बेहद करीब पहुंचाया. वहां पर विकेट भारत को जीत दिला सकता था. 

विराट ने दिया अर्शदीप का साथ 

अर्शदीप के कैच छूटने पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा, “दबाव में गलती किसी से भी हो सकती है, बड़ा मैच था और परिस्थिति भी थोड़ी कठिन थी. वरिष्ठ खिलाड़ी आपके पास आते हैं और जब माहौल अच्छा होता है तो आप उस चीज़ से सीखते हैं और अगली बार वह अवसर आए तो आप आशा करते हैं कि कैच आपके पास आए.”

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा की ये गलती फिर पड़ी भारी, अब उनपर कौन चिल्लाएगा?

मैच में अर्शदीप की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 3.5 ओवर में 27 रन दिए और एक विकेट भी लिया. अर्शदीप को मैच के आखिरी ओवर में 7 रन का बचाव करना था. और वो मैच को पांचवीं गेंद तक ले जाने में कामयाब रहे. 182 रन का टारगेट सेट करने के बाद भारत को एक गेंद रहते 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.