भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने एशिया कप के सुपर-4 में 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 60 रन की पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘मारो मुझे मारो’ वाले पाक फैन ने इरफान पठान से पूछा- कौन जीतेगा? जवाब वायरल

विराट कोहली ने 44 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली. वह मैच के आखिरी ओवर में रन आउट हुए. विराट ने छक्के के साथ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. ये विराट का लगातार दूसरा अर्धशतक है. 

पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में 32वां 50+ स्कोर था. इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली ने पिछले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी की बदौलत रोहित शर्मा के सर्वाधिक 50+ स्कोर की बराबरी की थी. 

यह भी पढ़ें: IND v PAK Asia Cup Super 4: भारत ने रवींद्र जडेजा, अवेश खान और दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर क्यों किया

सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में विराट कोहली (32) के बाद उनके ही हमवतन व टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (31) का नंबर है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (27) हैं. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (23) हैं. पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (22) हैं.   

यह भी पढ़ें: पिछले 10 T20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा? आंकड़े देख ‘हिटमैन’ के फैन झेंप जाएंगे

टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 20 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और एक चौका जड़ा. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 16 बॉल पर सिर्फ 28 रन ही बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के हीरो रहे विराट कोहली. उन्होंने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. बाकी किसी बल्लेबाज की पारी कुछ खास नहीं रही और भारत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सका.