SJH vs EMI Dream11 Prediction and Sharjah Cricket Stadium pitch report in hindi; इंटरनेशनल लीग टी20 2023 (ILT20) का छठा मैच शारजाह वॉरियर्स और MI एमिरेट्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 17 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. इस सीजन में ये इन दो टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है. 14 जनवरी को खेले गए मैच में MI एमिरेट्स ने 49 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. आइए 17 जनवरी को होने वाले मुकाबले की ड्रीम 11 टीम और पिच रिपोर्ट देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI Holkar Cricket Stadium Indore: कहां और कैसे बुक कर सकते हैं टिकट? जानें

शारजाह वॉरियर्स बनाम MI एमिरेट्स ड्रीम11 टीम (SJH vs EMI Dream11 Team)

विकेटकीपर: निकोलस पूरन, रहमानुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज: वसीम मुहम्मद, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस

ऑलराउंडर: मोईन अली (उपकप्तान), ड्वेन ब्रावो, मोहम्मद नबी 

गेंदबाज: क्रिस वोक्स (कप्तान), इमरान ताहिर, फाजलहक फारुखी

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad ODI Records Hindi: हैदराबाद में 12 साल से अजेय है भारत, कीवियों का क्या होगा?

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium pitch report in hindi) 

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. इस मुकाबले में भी उम्मीद की जा रही है कि दोनों पारियों में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी. तेज गेंदबाजों को मैच के बाद के आधे हिस्से में कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे. इस मैदान पर 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 151 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रन है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: चोटिल श्रेयस अय्यर हुए बाहर, रजत पाटीदार को मिला मौका, देखें पहले ODI की संभावित प्लेइंग XI

शारजाह वारियर्स की संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एविन लुईस, डेविड मालन, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोइन अली (कप्तान), जो डेनली, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, जुनैद सिद्दीकी, नवीन-उल-हक. 

बेंच: कार्तिक मयप्पन, बिलाल खान , मार्क दियाल, पॉल वाल्टर, अलीशान शराफू, नूर अहमद, क्रिस बेंजामिन, मुहम्मद जवादुल्लाह, जमाल टोड. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI Hyderabad Weather Report in Hindi: भारत-न्यूजीलैंड मैच में ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

MI अमीरात की संभावित प्लेइंग XI 

विल स्मीड, मुहम्मद वसीम, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कायरन पोलार्ड (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारूकी, जहूर खान, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर. 

बेंच: समित पटेल, क्रेग ओवरटन, ब्रैड वील, जहीर खान, लॉर्कन टकर, टॉम लैमोनबी, बास डे लीडा, जॉर्डन थॉम्पसन, डैन मूसली, वृति अरविंद, बासिल हमीद, मैककेनी क्लार्क

यह भी पढ़ें: SIX vs STR: स्टीव स्मिथ ने 6,6,6,6,6,6,6 के साथ मचाया धमाल, BBL करियर का पहला शतक ठोका