टेस्ट क्रिकेट के सुपरस्टार और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बिग बैश लीग (Big Bash League) में अपना पहला शतक बनाया. बिग बैश लीग का 45वां मैच सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच खेला गया. इस मैच में स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. स्मिथ ने अपने शानदार शतक में सात बड़े छक्के और पांच चौके लगाए, जिसमें कर्टिस पैटरसन ने प्रभावशाली सहायक भूमिका निभाई. स्मिथ के जाने के बाद, सिक्सर्स ने तेजी से तीन विकेट खो दिए लेकिन जॉर्डन सिल्क और डैन क्रिस्टियन ने स्कोर को 5/203 तक पंहुचा दिया.

यह भी पढ़ें: Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Pitch Report in Hindi: राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

स्टीव स्मिथ की बात करें तो बिग बैश में यह उनका पहला शतक है. साथ वह सिडनी सिक्सर्स के लिए BBL शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 101 रन बनाए. 16वें ओवर में स्टीव स्मिथ दो रन के लिए गए, लेकिन मोइसेस हेनरिक्स द्वारा समझदारी ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. स्टीव स्मिथ और कर्टिस पैटरसन के बीच शतकीय
साझेदारी हुई. कर्टिस पैटरसन ने 33 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक
छक्का शामिल था.

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand ODI records: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के आंकड़े देखकर आपको कीवी टीम पर आएगा तरस!

हम सभी जानते हैं स्टीव स्मिथ किस स्तर के खिलाड़ी हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके अब तक के क्रिकेट करियर पर.

स्टीव स्मिथ ने अब तक कुल 92 टेस्ट मैच खेले हैं और करी 61 की औसत से 8647 रन बनाए हैं, जिसमें उनका 239 का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है.

वनडे की बात करें तो स्मिथ ने अब तक कुल 139 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.11 की औसत से कुल 4917 रन बनाए हैं. स्मिथ ने वनडे में सर्वाधिक 164 रन बनाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो स्मिथ ने अब तक 63 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.20 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 1008 रन बनाए हैं.