Shubman Gill Update: चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली में अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अब अहमदाबाद पहुंचने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इस महामुकाबले से पहले शुबमन गिल पर बड़ा अपडेट सामने आया है. वह भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम, देखें लिस्ट

शुबमन गिल अहमदाबाद पहुंचे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में खेलते नजर नहीं आए हैं. विश्व कप शुरू होने से पहले वह डेंगू से पीड़ित थे. भारत ने पहला मैच चेन्नई में खेला था, जहां गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के लिए टीम इंडिया के साथ दिल्ली भी नहीं गए थे. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. शुबमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. लेकिन फिलहाल शुबमन के खेलने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: ODI World Cup में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की नई लिस्ट देख लीजिए

क्या भारत-पाकिस्तान मैच में खेलेंगे गिल?

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, शुबमन बुधवार रात को चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे, जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी गुरुवार दोपहर को यहां पहुंचेंगे. अच्छी खबर ये है कि गिल ठीक हो गए हैं, अगर गिल फिट होते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. शुभमन गिल ने इस साल वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनका ठीक होना टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने बनाया ICC ODI World Cup में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उसने यह मैच 6 विकेट से जीता. इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ. इस मैच में भी भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत हासिल की. अब उनके सामने पाकिस्तान की टीम है, जो इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीतकर आ रही है.