Rohit Sharma: ICC ODI World Cup में एक के बाद एक मैच में रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बना रहे हैं. इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी रिकॉर्ड के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी से वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है. Rohit Sharma ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने पहले ही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके थे.

Rohit Sharma के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगा चुके हैं. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपना सातवां शतक पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जिसमें 12 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं इसी मैच में इससे पहले 3 गेंदों में रोहित ने अर्धशतक पूरा किया था. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 19 इनिंग में सात शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती बल्लेबाजी में बना डाले कई रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

World Cup में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीयों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 63 गेंदों में शतक जमाकर एक नया रिकॉर्ड कामय कर लिया है. हालांकि, वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक की लिस्ट में रोहित 6 छठे स्थान पर हैं.

Fastest hundreds in World Cups (by balls faced)

49 – Aiden Markram (SA) vs SL, Delhi, 2023
50 – Kevin O’Brien (IRE) vs ENG, Bengaluru, 2011
51 – Glenn Maxwell (AUS) vs SL, Sydney, 2015
52 – AB de Villiers (SA) vs WI, Sydney, 2015
57 – Eoin Morgan (ENG) vs AFG, Manchester, 2019
63 – Rohit Sharma vs AFG, Delhi, 2023

विश्व कप टूर्नामेंट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है और इसे एक विशेष उपलब्धि के रूप में समझा जाता है. वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भारत सहित दुनिया के कई धाकड़ बल्लेबाज शामिल है.

विश्व कप में सर्वाधिक शतकों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर भारत के दो खिलाड़ियों का नाम आता है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो अब टॉप पर हैं. इसके बाद पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शामिल है. रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम 6 शतक दर्ज था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने 7 शतक पूरे कर लिये हैं.

वहीं कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के नाम 5 शतक है. जो क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

Most hundreds in World Cups

7 – Rohit Sharma
6 – Sachin Tendulkar
5 – Ricky Ponting
5 – Kumar Sangakkara

Most ODI hundreds

रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ ही अपना 31वां वनडे शतक पूरा किया है. वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे विराट कोहली 47 शतक और टॉप पर सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 49 शतक जड़े हैं.

49 – Sachin Tendulkar
47 – Virat Kohli
31 – Rohit Sharma
30 – Ricky Ponting
28 – Sanath Jayasuriya