Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर का नाम केवल भारत में ही नहीं दुनिया में टॉप क्रिकेटरों में लिया जाता है. जब भी क्रिकेट की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जिक्र जरूर होता है. सचिन का क्रिकेट में योगदान पूरी दुनिया नहीं भूल सकती है. सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2023 को अपना 50वां जन्मदिन (Sachin Tendulkar Birthday) मना रहे हैं. क्रिकेट से सचिन तेंदुलकर ने सालों पहले संन्यास ले लिया है लेकिन उनका क्रेज अभी तक बरकरार है. वहीं, फैन्स के बीच उनका ये क्रेज उनकी कमाई में बढ़ोतरी करता है. क्योंकि, सचिन अभी भी कमाई के मामले में टॉप पर हैं.

Sachin Tendulkar की नेटवर्थ

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था. मुंबई में जन्में सचिन ने 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. वहीं, क्रिकेट में एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. क्रिकेट से नाम कमाने वाले सचिन तेंदुलकर ने करियर में खुब कमाई की. लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई खूब हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर (1436 करोड़ रुपये) है.

यह भी पढ़ेंः Richest Cricketer:10 सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की Net Worth, लिस्ट में 5 भारतीय शामिल

Sachin Tendulkar कई ब्रांडों के एंबेसडर

सचिन तेंदुलकर मौजूदा समय में विज्ञापनों और अन्य तरीकों से कमाई कर रहे हैं. सचिन पर क्रिकेट प्रेमियों के अलावा भी लोग भरोसा करते हैं इस वजह से वह एक ब्रांड हैं. वहीं, उनकी फैन्स फॉलोइंग की वजह से बड़े-बड़े ब्रांड भी उनपर भरोसा करती है. सचिन के पास एक दर्जन से भी अधिक कंपनियों के ऐड हैं. जिसमें Pepsi, Luminous, Sunfeast, Castrol India, Boost, Philips, Adidas जैसे ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा वह Jio Cinema ब्रांड एंबेसडर हैं.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli vs Sachin Tendulkar statistics: सचिन के मुकाबला कहां खड़े हैं विराट कोहली?

सचिन के पास कार कलेक्शन और आलीशान फ्लैट

सचिन तेंदुलकर के पास आलीशान घर और कार कलेक्शन भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के ब्रांद्रा में उनका करोड़ों का फ्लैट है. इसके अलावा केरल में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. मुंबई के कुर्ला में भी उनका एक आलीशान फ्लैट है. सचिन के पास शानदार कार कलेक्शन हैं. जिसमें, Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan जैसे नाम शामिल हैं.