SA vs NZ: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेला गया. इस मैच में एक बार फिर साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका लगातार बड़े अंतरों से जीत रहा है. वहीं स्कोर भी 300 से ऊपर की खड़े कर रहा है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 357 का स्कोर खड़ा कर 190 रनों से जीत हासिल की है. अफ्रीका इस जीत के बाद फिर से प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वदी बन गया है.

साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में महज 4 विकेट खोकर 357 रन बना डाले और न्यूजीलैंड को 358 रन का लक्ष्य दिया था. वहीं, न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम, De Kock है इसके करीब

SA vs NZ मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों खराब

358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं, अंत तक मैच में वापसी नहीं कर पाई. सबसे पहले ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे 2 रन पर आउट हो गए. वहीं, विल यंग भी 33 रन बनाकर चले गए. अब तक रचिन का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन इस मैच में वह 9 रन पर आउट हो गए. इसके बाद डेरिल मिचेल 24 रन, टोम लैथम 4 रन, सैटनर 7 रन, टिम साउथी 7 रन, जेम्स निसम शून्य आर बोल्ट 9 रन पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, एक ओर से ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालने की कोशिश लेकिन वह भी 60 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े.

साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महराज ने धमाकेदार गेंदबाजी कर 4 विकेट हासिल किये. वहीं मार्को जेनसन ने 3 विकेट हासिल किये. जबकि कोएटजी ने 2 विकेट और रबाडा ने 1 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ेंः World Cup इतिहास में श्रीलंका के नाम हार का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लैंड है तीसरे स्थान पर

साउथ अफ्रीका की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के ओपनर डिकॉक और टिंबा ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि, टिंबा 24 रन पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद वन दे दुसें और डिकॉक ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर डाली, डिकॉक ने 114 और दुसें ने 133 रन की बड़ी पारी खेली. वहीं, इसके बाद डेविड मिलर ने भी 53 रन की पारी खेली. वहीं, क्लासेन ने नाबाद 15 और मार्करम ने नाबाद 6 रन की पारी खेल रन को 357 तक पहुंचा दिया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की गेंदबाजी फिकी रही. शुरुआती एक विकेट के बाद गेंदबाजों को विकेट के लिए जूझना पड़ा. इसके बाद भी महज तीन विकेट गिरे जो आखिर में आए. बोल्ट ने 1 विकेट और जेम्स निसम ने 1 विकेट हासिल किये और टिम साउथी ने 2 विकेट हासिल किये. बता दें, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया.