भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टीम इंडिया ने 3.3 ओवर ही खेले थे कि बारिश शुरू हो गई और ऐसी बारिश हुई कि मैच को रद्द करना पड़ गया. मैच रद्द होने से सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.

यह भी पढ़ें: IND v SA 5th T20: बारिश ने बिगाड़ा खेल, 5वां T20 रद्द और सीरीज 2-2 से बराबर

टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए पांचवें टी-20 मुकाबले में जब बारिश शुरू हुई तो एक ग्राउंड्समैन डगआउट में बैठे रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास सेल्फी लेने पहुंच जाता है, लेकिन क्रिकेटर ग्राउंड्समैन की इस हरकत से चौंक जाता है और उसे सेल्फी देने से मना कर देता है.

यह भी पढ़ें: Father’s Day पर युवराज-हेजल ने रखा बेटे का यूनिक नाम, सुनाया दिलचस्प किस्सा

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राउंड पर क्रिकेटरों को मोबाइल ले जाना मना है, लेकिन बारिश के समय ग्राउंड्समैन के पास फोन देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर फैंस गायकवाड़ और ग्राउंड्समैन की वीडियो देखकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोग रुतुराज गायकवाड़ की क्लास भी लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया की वो तीन शानदार टीमें, जो 500 रन बनाने का रखती हैं पावर

इंडिया (India) की तरफ से ईशान किशन ने 7 बॉल पर 15 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के जड़े. ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने 12 बॉल पर 10 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका जड़ा. श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत नाबाद रहे. कप्तान ऋषभ पंत ने एक बॉल खेलकर 1 रन बनाया. टीम ने 3.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन का आंकड़ा छुआ ही था कि झमाझम बारिश होने लगी और फिर मैच को रद्द करना पड़ा.