क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आए दिन रिकॉर्ड
टूटते और बनते रहते हैं. कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि कई प्लेयर्स या टीमें अपना
ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ देते हैं और उसकी जगह नए रिकॉर्ड का झंडा गाड़ देती हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब इंग्लैण्ड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाकर वनडे
क्रिकेट में एक नयी हिस्ट्री कायम कर डाली. आपको बता दें इस मैच में इंग्लैण्ड ने
अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं इंग्लैण्ड ने यह पुराना रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन बनाकर कायम किया था.

वहीं माना
जा रहा है कि इंग्लैण्ड अपना पनसौहा पूरा करने से मात्र 2 रन पीछे रह गई. आपको बता
दें लेकिन इतने करीब पहुंचना ही यह टीम की पावर को दर्शाता है कि वह कितनी मजबूत
टीम है. चलिए आज हम बात करते हैं कि और ऐसी कौन कौन टीम हैं, जो 500 का लक्ष्य
हासिल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें:टॉप 3 टीमें, जिन्होंने ODI मैच की एक पारी में लगाए हैं सबसे अधिक छक्के

भारतीय टीम

ऐसे देखा जाए तो ये 500 रन का टारगेट बहुत बड़ा
टारगेट है. लेकिन अगर कोई टीम फॉर्म में हो तो उसके लिए यह कोई बहुत बड़ा टारगेट
नहीं है. भारतीय टीम कई बार 400 से ऊपर रन बना चुकी है. इसलिए वह जिस दिन थोड़ा सा
दम और लगा दी तो 500 रन होना डन है. वहीं अब तो टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल
हैं, जो अगर फॉर्म में हों तो बॉलर अपनी बॉल्स ही ढूंढता रह जाएगा. और छक्कों
चौकों की बारिश करके 500 का आंकड़ा पार हो जाएगा. विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक
पांड्या जैसे बल्लेबाजों के फार्म में होने के बाद यह आंकड़ा बनाना कोई बड़ी बात
नहीं है आराम से बन जाएगा.

यह भी पढ़ें:IND vs SA 5th T20: जो जीता उसकी होगी सीरीज, देखें संभावित प्लेइंग XI

टीम इंग्लैंड

वहीं बात जब इंग्लैण्ड टीम की हो तो आपको बता
दें कि पिछला वन डे हाईएस्ट स्कोर का खिताब इन्हीं के नाम दर्ज था और नीदरलैंड के
खिलाफ 498 रन बनाकर इन्होंने अपने आपको 
फिर से टॉप पर काबिज कर लिया है. 500 रन से यह टीम मात्र 2 रन की दूरी पर
है. लिविंगस्टोन, बटलर, डेविड मलान जैसे दिग्गज खिलाड़ी जिस दिन
एक गहरी सांस लेकर खेलने पर उतर आए और टिक गए तो समझिए उस दिन ही 500 का आंकड़ा पार
होने से कोई नहीं रोक पाएगा.

यह भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या के असली हीरों कौन है, बताया सफल कैमबैक के लिए पुराना किस्सा

टीम ऑस्ट्रेलिया

जहां बात क्रिकेट की हो तो ऑस्ट्रेलिया टीम को
कैसे भूला जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में वैसे तो कुछ बताने की जरुरत ही
नहीं है. धुरंधरों से परिपूर्ण इस टीम के द्वारा इस लक्ष्य को बनाना कोई बड़ी बात
नहीं है. आराम से इनके दिग्गज प्लेयर इस 500 आंकड़े को कभी भी पार कर सकते हैं. ऐसा
माना जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, एरोन फिंच जैसे
दिग्गज प्लेयर्स के एक बार टिक जाने पर रनों की बारिश होने लगती है और बड़े बड़े
दिग्गज बॉलर भी उनके आगे पानी मांगने लग जाते हैं. वहीं आपको बता दें कि अभी तक इस
टीम का वन डे हाईएस्ट स्कोर 434 है.