भारत और लेस्टरशर काउंटी क्रिकेट क्लब (India vs Leicestershire) के बीज खेले जा रहे अभ्यास मैच में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की है. मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक लगाकर अच्छा आगाज किया है. वहीं, टीम प्रबंधन को ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देखकर राहत मिली होगी. पंत ने उसी तरह से टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी की है. जैसे वह अपने विरोधी टीमों के खिलाफ करते हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: बिना खाता खोले आउट हुए पुजारा, शमी ने बोल्ड किया, फिर माफी मांगी

ऋषभ पंत ने मोहम्मद शिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही पंत ने 87 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्के जड़े. हालांकि, रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत को अपनी गेंद में फंसाने में कामयाब हुए.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG 5th Test: इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

आपको बता दें, पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ आए ऋषभ पंत के लिए टेस्ट सीरीज अच्छा साबित नहीं हुआ था. वह चार मैचों में असफल रहे. इसके बाद उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक शतक छोड़कर ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकला था.

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में और कौन

पंत के बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन थोड़ी परेशानी में थी. लेकिन इस मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर उन्हें काफी राहत मिली होगी.

यह भी पढ़ेंः ये 5 दिग्गज क्रिकेटर संन्यास के बाद हो गए गरीब, पहले थे करोड़ों के मालिक

ऋषभ पंत के लिए ये अभ्यास मैच काफी अहम था. क्योंकि, टीम के रिजर्व विकेटकीपर श्रीकर भरत ने एक दिन पहले ही 70 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में पंत के लिए मुश्किलें बढ़नेवाली थी. लेकिन उन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ कर राहत पाई है.