India vs Leicestershire Warm-up Match; भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए हों. लेकिन भारत और लेसिस्टरशायर के बीच 23 जून से खेले जा रहे 4 दिवसीय अभ्यास मैच में उनका बल्ला फिर खामोश रहा. लेसिस्टरशायर के लिए खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद शमी ने शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 

यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज क्रिकेटर संन्यास के बाद हो गए गरीब, पहले थे करोड़ों के मालिक

बता दें कि सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मैच में मौका देने के लिए चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को लेसिस्टरशायर की टीम में शामिल किया गया है. 

अभ्यास मैच की पहली पारी में पांच गेंदों का सामना कर चुके चेतेश्वर पुजारा अपनी छठी गेंद पर बोल्ड हो गए. मोहम्मद शमी की गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप में जा लगी. इसके बाद विकेट का जश्न मनाते हुए शमी पुजारा के पास गए और उनसे इसके लिए माफ़ी मांगी. शमी ऐसा करते हुए दोस्ताना अंदाज में पुजारा के ऊपर कूद भी पड़े. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.  

भारत और लेसिस्टरशायर के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने नाबाद 70 रन की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने 33, रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 21 रन की पारी खेली. लेसिस्टरशायर के लिए रोमन वॉल्कर ने 5 विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह खाली हाथ रहे. 

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ‘काला जादू’ करा रखा है!

लेसिस्टरशायर ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए हैं. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद हैं. 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है. पिछले साल भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट कोविड के चलते टाल दिया गया था. एक टेस्ट के अलावा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 और तीन ODI मैच भी खेलेगी.