Rishabh Pant: इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. वहीं अब वह चोट से काफी उबर चुके हैं. Rishabh Pant ने तो अब नेट्स प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. ऋषभ पंत को लेकर खबर आ रही है कि वह नेट पर 140 किलोमीटर रफ्तार की गेंद का सामना कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को जल्द ही उनके वापस लौटने का इंतजार है.

Rishabh Pant कर रहे खुद को तैयार

RevSportz की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पंत जुलाई में थ्रोडाउन के जरिए प्रैक्टिस शुरू की थी, लेकिन अब वह तेज रफ्तार वाली गेंद का सामना कर रहे हैं. वह लगातार खुद पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द मैदान में वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Alex Hales: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टीम को लगा झटका

पंत के बारे में बताया जा रहा है कि वह तेज गेंदों का सामना कर रहे हैं जिसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने विकेटकीपिंग के लिए भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हालांकि, अभी वह हल्के हाथ से प्रैक्टिस कर रहे हैं. अभी वह छोटे-छोटे मूवमेंट कर रहे हैं. लेकिन वह जल्द ही बड़े मूवमेंट के लिए भी तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Team India Successful T20I Captain: टीम इंडिया के लिए टी20 के सबसे सफल कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट

रिपोर्ट सामने आने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि, ऋषभ पंत जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं. क्योंकि जिस तरह से वह रिकवरी कर रहे हैं उससे लग रहा है कि वह जल्द ही टीम इंडिया को ज्वाइन कर लेंगे. हालांकि, उन्हें अभी कई टेस्ट पास करने हैं. लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति जज्बा हैरान कर देने वाला है.